HomeStartup Newsबॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मुस्ताक खान पहुंचे दिल्ली के पटेल नगर स्थित...

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मुस्ताक खान पहुंचे दिल्ली के पटेल नगर स्थित ‘हांडा बंगल खरीदारी कर बोले – “ये तो सोने पर सुहागा है

- Advertisement -spot_img

सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘हांडा बंगल’ की रील्स ने तहलका मचा रखा है। 24 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी, प्रीमियम डिज़ाइन और हैरान करने वाले दाम – लोग कह रहे थे “ये सच हो सकता है क्या ?” इसी शक को दूर करने खुद बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडी एक्टर मुस्ताक खान 17 नवंबर को दिल्ली के पटेल नगर, करोल बाग स्थित हांडा बंगल स्टोर पहुंच गए।

जैसे ही मुस्ताक खान स्टोर में दाखिल हुए, वहां मौजूद ग्राहकों में हड़कंप मच गया। हर कोई सेल्फी और ऑटोग्राफ के लिए लाइन लगा रहा था। लेकिन मुस्ताक साहब का मकसद सिर्फ घूमना नहीं था – वो खुद देखना चाहते थे कि वायरल रील्स में दिख रही चमचमाती गोल्ड ज्वेलरी सचमुच वैसी ही है या नहीं।

स्टोर में घूमते-घूमते मुस्ताक खान ने एक के बाद एक कलेक्शन देखा – हैवी ब्राइडल सेट, डायमंड स्टडेड नेकलेस, लाइटवेट डेली वियर चेन, बांग्ला स्टाइल की सोने की बालियां और क्या-क्या नहीं! हर पीस को हाथ में लेकर उन्होंने कारीगरी और फिनिश चेक की। फिर जो हुआ, वो देखने लायक था।

मुस्ताक खान ने हंसते हुए कहा,
भाई कमल हांडा जी, मैं तो सोच रहा था कि रील्स में एडिटिंग कर रखी है, लेकिन यहां तो रियल में उससे भी बेहतरीन माल है! 24 कैरेट गोल्ड, सुपर डिज़ाइन और ये प्राइस? कहीं और मिले तो बता देना! मैं तो आज खूब खरीदारी करके जा रहा हूं।

 

Patel Nagar, Karol Bagh, New Delhi

(Just 1 minute walking distance from the metro station)

If Mustak Khan can come, why can’t you?

#HandaBengal #MustakKhan #24CaratGold #DelhiJewellery #ViralJewellery

Stay Connected
Must Read
Related News