/ Oct 28, 2025

RECENT NEWS

कानून के क्षेत्र में गोल्ड मेडलिस्ट तथा राजनीति में राज्य स्तरीय नेता ::- गौतम कुमार उर्फ भैया

Table of Content

छोटे शहर से बिहार राज्य में अपनी एक अलग पहचान बनाई ::- गौतम कुमार उर्फ भैया जी


हमारे संवाददाता से हुई विशेष बातचीत में गौतम कुमार उर्फ भैया जी ने अपनी जीवन कि उपलब्धियों को बताया है, गौतम कुमार बिहार के छोटे से जिला खगड़िया के निवासी हैं, उनके पिता श्री गोपाल प्रसाद एक बिजनेसमैन हैं, गौतम जी ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थे तथा अपने दो चचेरे भाई जितेन्द्र कुमार IAS और राज कुमार IAS कि तरह एक IAS अधिकारी बनना चाहते थे !! मगर कुछ नम्बर से इंटरव्यू में उनका सिलेक्शन IAS में नहीं हो सका !!

2012 में गौतम कुमार ने राजनीति में कदम रखा और जनता दल यूनाइटेड में 2012 से अभी तक यानि कि 13 वर्षों से है !! पहले जदयू में **जिला अध्यक्ष रहे, अधिवक्ता प्रकोष्ठ में, उसके बाद तकनीकी प्रकोष्ठ में **जिला अध्यक्ष रहे तथा वर्तमान में जनता दल यूनाइटेड में **बिहार प्रदेश सचिव के पद पर कार्यरत हैं !!
गौतम कुमार जी को अभी तक समाज सेवा के उपलक्ष्य में पटना, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, और दिल्ली से कुलमिलाकर *39 सम्मान पत्र* प्रदान किया गया है जिसमें *भारत गौरव सम्मान* भी शामिल हैं, साथ ही इन्होंने एक *विश्व रिकॉर्ड* ( *World record* ) भी बनाया है तथा London book of world record में इनका नाम दर्ज हुआ है !! गौतम जी ने 2012 से 2018 तक *पटना हाईकोर्ट में क्रिमिनल एडवोकेट* के रूप में काम किया है !! इनकि पढ़ाई कि बात कि जाए तो BA( topper), LLB, MBA, PGDJ, ELP ( USA), Law ( Gold medalist) है !! कानून के क्षेत्र में इन्हें Gold medal दिया गया है !!

वर्तमान में गौतम कुमार खगड़िया जिला के बेलदौर विधानसभा,150 से *विधायक* कि चुनाव कि तैयारी कर रहे हैं !!

इसके साथ साथ गौतम कुमार दो , संगठन में **राष्ट्रीय अध्यक्ष है, पहला संगठन का नाम है ::- **भारतीय वैश्य अधिकार मंच ( B.V.A.M ) इस संगठन में बिहार के 38 जिला के , साथ साथ झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली से **5677 वैश्य समाज के लोग जुड़े हुए हैं !!

दूसरा संगठन का नाम है ::- **पुलिस प्रेस एडवोकेट कोऑपरेशन ग्रुप ( P.P.A.C.G)
इस संगठन में 247 पुलिस अधिकारी, 853 एडवोकेट तथा 477 प्रेस रिपोर्टर मिलाकर कुल **1577 अधिकारी जुड़े हुए हैं !! यह संगठन बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और दिल्ली में फैला हुआ है !!

जहां तक बिजनेस कि बात आती है तो गौतम कुमार का एक जेवर का शोरुम है जिसका नाम **गोपाल ज्वैलर्स है, जोकि 45 वर्ष पुराना है तथा साथ में सस्ता घर जमीन, फर्म के नाम से **रियल एस्टेट कंसल्टेंसी, आसान लोन, फर्म के नाम से **बैंक लोन कंसल्टेंसी, एडमिशन सलाहकार, फर्म के नाम से **एडमिशन कंसल्टेंसी, आसान जॉब, फर्म के नाम से **प्राइवेट जॉब कंसल्टेंसी भी चलाते हैं !!

इनका पता है ::-
वार्ड नंबर 13, दान नगर मोहल्ला, ब्लॉक खगड़िया, जिला खगड़िया, बिहार
7366966663, 7366966662

bigsoftcompany

Politics

Sports

Contact

LiveNewsToday.in is

Independent News portal its not related any big media hous or any tv channel.
contact us for promotion


Tel: +91-9770460446

Recent News

Useful Links

Our Partners IndianNewsPortal.com IndianMediaNews.com eIndiaNews.com BizTalkIndia.com Allads.co.In HindNewsNetwork.in

© 2025 Designed by  https://livenewstoday.in/